रायपुर , नवम्बर 25 -- छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने दावा किया है कि भाजपा के दबाव में निर्वाचन आयोग कांग्रेस के मतदाताओं को सूची से बाहर कर रहा है।
उन्होंने कहा कि सरगुजा जिले के लखनपुर के लगभग 250 ऐसे मतदाता हैं जिन्होंने पिछले चुनाव में भी मतदान किया था, अब इन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटने का खतरा पैदा हो गया है।इसलिए राज्य निर्वाचन आयुक्त को इस मामले पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के दौरे पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पायलट का यह दौरा पहले से तय था और वह एसआईआर प्रक्रिया तथा अन्य मुद्दों को नजदीक से देखने बस्तर पहुंचे हैं। श्री सिंहदेव ने स्पष्ट किया कि इसमें नक्सलियों के प्रति सहानुभूति जैसी कोई बात नहीं है।
नक्सलवाद और माड़वी हिड़मा की मुठभेड़ में मौत को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप पर श्री सिंहदेव ने कहा कि झीरम हमले में सबसे बड़ा नुकसान कांग्रेस ने झेला है और अब तक हमलावरों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया जा सका। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच भी पूरी तरह नहीं होने दी गई, इसके बावजूद कांग्रेस पर ही आरोप लगाए जा रहे हैं, जो गलत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित