नयी दिल्ली , दिसंबर 24 -- भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को बुधवार को अटल स्मृति न्यास सोसायटी का नया अध्यक्ष चुना गया है। यह निर्णय सोसायटी की विशेष बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। इससे पहले इस पद पर वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया था।

यह बैठक यहां वेंकैया नायडू के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में अटल स्मृति न्यास के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य रामबहादुर राय ने अन्य सदस्यों के परामर्श से श्री नायडू के नाम का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव पर सभी सदस्यों की सहमति दी। बैठक के दौरान देश के प्रधानमंत्री सहित न्यास के अन्य वरिष्ठ सदस्यों से भी परामर्श किया गया।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के महासचिव अरुण सिंह और भाजपा केंद्रीय कार्यालय सचिव महेंद्र पांडेय उपस्थित रहे। सभी ने श्री नायडू के अध्यक्ष चुने जाने का समर्थन किया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि श्री नायडू अध्यक्ष के रूप में न्यास की गवर्निंग बॉडी और कार्यकारी समिति का गठन करेंगे। ये समितियां न्यास के कार्यों, योजनाओं और गतिविधियों का संचालन करेंगी। इस अवसर पर श्री राय ने अब तक न्यास द्वारा किए गए कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी, जबकि अरुण सिंह ने न्यास की गतिविधियों पर विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

बैठक में यह भी तय किया गया कि अटल स्मृति न्यास देशभर में समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, विचारों और योगदान को जन-जन तक पहुंचाएगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य नई पीढ़ी को अटल जी के विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान से जोड़ना होगा।

उल्लेखनीय है कि अटल बिहारी वाजपेयी के विचार और दृष्टि आज भी देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित