भुवनेश्वर , नवंबर 29 -- पूर्व तट रेलवे ने शनिवार को 96वां भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) दिवस मनाया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में (आईआरएएस) के मौजूदा और सेवानिवृत्त अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

इस समारोह का उद्घाटन पूर्वी तट रेलवे के प्रधान वित्तीय सलाहकार बिजय कुमार मिश्रा ने किया। समारोह में वित्तीय शासन, अच्छे काम की संस्कृति और नयी तकनीक तथा प्रशासनिक चुनौतियों के हिसाब से ढलने में आईआरएएस की बदलती भूमिका पर रोशनी डाली गयी।

एक्सआईएम विश्वविद्यालय की प्रो. मौसमी पाधी ने इस मौके पर विश्लेषणात्मक तत्परता को मज़बूत करने, क्षमता निर्माण और कैडरों को भविष्य की ज़िम्मेदारियों के लिए तैयार करने का जिक्र किया। अधिकारियों के बीच आपसी चर्चाओं से सीखने की निरंतरता और पेशेवर संबंध को बढ़ावा मिला।

समारोह के दौरान सेवानिृत्त अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। पूरे दिन हुई चर्चा के दौरान प्रक्षेत्र विशेषज्ञता को बढ़ाने, डिजिटल परिवर्तन और रेलवे संचालन में वित्तीय प्रबंधन की सामरिक महत्व को मज़बूत करने की ज़रूरत पर बल दिया गया। इस समारोह ने आईआरएएस बिरादरी की ईमानदारी, जवाबदेही और सार्वजनिक वित्तीय प्रशासन के सबसे ऊंचे मानकों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित