मोतिहारी , अक्टूबर 21 -- बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के तहत 42 प्रत्यशियों के नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिए गए हैं।
अस्वीकृत किये गए नामांकन में इंडिया महागठबंधन के 1 और बसपा के 3 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। दो ऐसे भी विधानसभा क्षेत्र हैं जहां स्वीकृत से अधिक नामांकन अस्वीकृत किए गए हैं।
पूर्वी चंपारण जिले के कुल 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दूसरे चरण में चुनाव होना है। इसके लिए सोमवार तक नामांकन दाखिल किया जाना था और मंगलवार (21 अक्टूबर) को नामांकन पत्रों की जाँच की जानी थी। सोमवार तक जिला के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 142 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। मंगलवार को हुई जाँच में 42 नामांकन पत्र त्रुटिपूर्ण पाए गए, जिन्हें अस्वीकृत कर दिया गया है।
अस्वीकृत किये गए नामांकन पत्रों में सुगौली विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान राजद विधायक शशिभूषण सिंह का नामांकन पत्र भी शामिल है। इस बार के विधानसभा चुनाव में श्री सिंह ने इंडिया महागठबंधन की सहयोगी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। लेकिन उनके नामांकन पत्र में 10 प्रतावकों के स्थान पर केवल एक का ही हस्ताक्षर था, जिसे निर्धारित समय सीमा के अंदर सुधारा नहीं गया और महागठबंधन को अपनी एक सीट से उम्मीदवारी गंवानी पड़ी है। इसी प्रकार बसपा प्रत्याशियों में रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के गौतम कुमार, हरसिद्धि (सुरक्षित) के संतोष कुमार राम और चिरैया विधान सभा क्षेत्र के विन्देश्वरी राम के नामांकन त्रुटिपूर्ण पाए गए, जिन्हें अस्वीकृत कर दिया गया है।
पूर्वी चंपारण में 12 विधासभा क्षेत्रों के लिए दाखिल किए गए कुल 142 नामांकन पत्रों में से अस्वीकृत 42 नामांकन पत्रों में रक्सौल से 2, सुगौली से 5, नरकटिया से 8, हरसिद्धि से 4, केसरिया से 3, पीपरा से 2, मधुबन से 3, मोतिहारी से 3, चिरैया से 10 और ढाका विधान सभा क्षेत्र से 2 नामांकन पत्र शामिल हैं। जिनमें दो विधान सभा क्षेत्र नरकटिया और चिरैया ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां दाखिल किए गए नामांकन पत्रों में से स्वीकृत नामांकन पत्रों की संख्या से अधिक अस्वीकृत नामांकन पत्रों की संख्या हैं। नरकटिया से कुल 15 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिनमें से 7 स्वीकृत हए और 8 अस्वीकृत।इसी प्रकार चिरैया से कुल 17 नामांकन पत्रों में से 7 स्वीकृत और 10 अस्वीकृत किए गए हैं। सुगौली में मामला बराबरी का रहा। कुल 10 में से 5 स्वीकृत और 5 अस्वीकृत किये गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित