मोतिहारी , दिसम्बर 19 -- बिहार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को पूर्वी चंपारण जिले में आयोजित ''सदस्यता अभियान कार्यक्रम 2025-28'' के तहत जिले के कई प्रमुख नेताओं और बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

श्री कुशवाहा ने सदस्यता अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जोर शोर से 2025-28 के बीच पार्टी की ताकत बढ़ाने और इसे जन जन तक पहुँचाने में लग जाएँ। उन्होंने कहा कि जिले के सभी कार्यकर्ता मिलकर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें और हर घर तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों तथा जदयू की न्याय के साथ विकास की विचारधारा को पहुंचाने की जिम्मेदारी लें।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार के मार्गदर्शन में जदयू राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डा. भीमराव अंबेडकर, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और डा. राम मनोहर लोहिया के आदर्शों पर चलते हुए समाज की अंतिम पंक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने का कार्य पूरी ईमानदारी और तत्परता के साथ कर रही है, जिससे बीते दशकों में बिहार ने नए आयाम स्थापित हुए हैं।

श्री कुशवाहा ने कहा कि सदस्यता अभियान 2025-28 को विशेष रूप से सफल बनाकर, नए साथियों, विशेषकर युवाओं और महिलाओं को पार्टी से जोड़कर जदयू परिवार का विस्तार और मुख्यमंत्री श्री कुमार के हाथों को मजबूत बनाना है।

इस अवसर पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्वी चंपारण जिले में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ऐतिहासिक जीत में योगदान देने वाले पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर उनका अभिनंदन किया तथा जीत की बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित