मोतिहारी , दिसंबर 24 -- बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के हरैया थाना क्षेत्र से पुलिस ने 7.560 किलोग्राम चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि हरैया थाना क्षेत्र के पनटोका मार्ग पर नेपाल की ओर से पैदल आ रहे तीन युवकों की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हें रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान युवकों के पास से 7.560 किलोग्राम चरस बरामद किया गया। इसके बाद तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद चरस का अंतराष्ट्रीय बाजार मूल्य 1.5 करोड़ रूपये से अधिक है।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के शाहपुर बशारतपुर निवासी सुनील डेविड, हरैया थाना क्षेत्र के बड़ा परेउवा नया बस्ती वार्ड संख्या 1 निवासी समसुल मियां के पुत्र चांद मोहम्मद तथा पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत चक्की पकड़ी निवासी साहेब मियां के पुत्र रियाज खान के रूप में की गयी है। पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि चरस को रक्सौल थाना क्षेत्र के बड़ा परेउवा वार्ड संख्या 16 निवासी रहमत मियां के पुत्र महबूब सैफी को सौंपा जाना था। इस मामले में हरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने महबूब के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह घर छोड़कर फरार पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित