भरतपुर, सितंबर 30 -- राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा हरियाणा प्रभारी डा सतीश पूनियां ने मंगलवार को पूर्व मंत्री डा दिगम्बर सिंह की जयंती पर उनके पुत्र एवं विधायक डा शैलेष सिंह द्वारा भरतपुर के लुधावई में आयोजित प्रो कबड्डी टूर्नामेंट-2025 का शुभारंभ किया।

डा पूनियां ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम की मौजूदगी में इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा, पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवाड़ी, मनोज भारद्वाज, पूर्व प्रदेश मंत्री महेंद्र जाटव सहित जिले के गणमान्य लोग, खिलाड़ी, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की खेल एवं खिलाड़ी हितैषी नीतियों की प्रेरणा से भरतपुर में प्रो कबड्डी टूर्नामेंट-2025 के शानदार आयोजन के लिये डीग-कुम्हेर विधायक डा शैलेष सिंह को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं देता हूं कि वह खेलों के जरिये डा दिगम्बर सिंह की स्मृतियों को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भरतपुर सहित पूर्वी राजस्थान के विकास और भाजपा की मजबूती में डा दिगम्बर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा और उनके कार्यों को उनके पुत्र डा शैलेष सिंह मजबूती के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।

इससे पहले डा पूनियां ने ब्रजभूमि भरतपुर में बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों एवं देशवासियों की उन्नति की कामना की। उन्होंने श्री मोदी के आह्वान पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत मंदिर प्रांगण में पौधारोपण भी किया।

उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की पवित्र पावन ब्रजभूमि को प्रणाम कर गोवर्धन महाराज मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर राजस्थानवासियों एवं देशवासियों की खुशहाली की कामना की और श्रीकृष्णजी के सखा पूंछरी का लौठा (मधुमंगल जी) मंदिर में भी दर्शन कर सभी के लिये मंगलकामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित