जयपुर , अक्टूबर 12 -- राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा हरियाणा प्रभारी डा सतीश पूनियां के कार्यक्रम में यह जानने आये है कि कांग्रेस हरियाणा चुनाव कैसे हार गई।
श्री जूली रविवार को यहां डा पूनियां की विधायक कार्यकाल (2018-2023) पर आधारित पुस्तक 'अग्निपथ नहीं जनपथ' (संवाद से संघर्ष) का विमोचन के अवसर पर बोलते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा "हरियाणा के लोगों का मस्तमौला स्वभाव होता है और आजकल यही स्वभाव डा पूनियां का भी हो गया है, मैं खास कर सतीश पूनियां के प्रोग्राम में यह जानने आया हूं कि हम हरियाणा चुनाव कैसे हारे, सब कह रहे थे कांग्रेस जीत रही हैं, जीत रही है, लेकिन फिर हरियाणा में हारी कैसे कांग्रेस यह आज तक पता नहीं चल पाया।"उन्होंने कहा कि राजस्थान की राजनीति में डा पूनियां एक सभ्य राजनेता हैं, लोकतंत्र और विधानसभा की मर्यादाओं को अच्छी तरह से समझते हैं और वह एक अच्छे लीडर अच्छे वक्ता अच्छी सोच वाले राजनेता हैं ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित