मुंबई , दिसंबर 24 -- अभिनेत्री और परफॉर्मर पूनम पांडे दुबई में आयोजित एक एक्सक्लूसिव न्यू ईयर ईव एक्स्ट्रावगेंज़ा में लाइव परफॉर्म करेंगी, जहां 30 हजार से ज्यादा दर्शक मौजूद होंगे।

पूनम पांडे ने अपने इसे अपने सफर का एक अहम मुकाम बताते हुए कहा,"यह सचमुच एक सपने के सच होने जैसा है। दुबई में न्यू ईयर ईव पर 30 हजार से ज्यादा लोगों के सामने परफॉर्म करना मेरी कल्पना से भी परे है। इतने भव्य और ग्लोबल मंच पर नए साल का स्वागत करना मेरे लिए बेहद खास और भावुक पल है। मैं मिले प्यार और इस मौके के लिए दिल से आभारी हूँ।"अपनी बेबाक आत्मविश्वास, जबरदस्त मौजूदगी और हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली पूनम ग्लैमर, जोश और यादगार पलों से भरा एक शानदार शो पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।दुबई में न्यू ईयर ईव पर यह परफॉर्मेंस उनके करियर का एक बड़ा मील का पत्थर है, जो अंतरराष्ट्रीय एंटरटेनमेंट मैप पर उनकी बढ़ती पहचान को और मजबूत करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित