भदोही , नवंबर 23 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले की सदर कोतवाली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपी का शव तालाब में मिलने से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के एक आवेदक द्वारा एक नवंबर 2025 को सूचना दी गई कि उसकी नाबालिग लड़की को सूर्यभान यादव निवासी चकवा (मवैया हरदोपट्टी), थाना ज्ञानपुर व जनपद भदोही द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया है। पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की।
पुलिस ने 19 नवंबर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। पीड़िता का मेडिकल, बयान इत्यादि साक्ष्य को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सामने पेश कर कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि मामले में नामित अभियुक्त सूर्यभान यादव को मुकदमे के संबंध में पूछताछ के लिए दो दिन पहले थाना ज्ञानपुर पर बुलाया गया था। जिसमें वह बिना बताए थाने से निकल गया था। शनिवार की रात को चकवा महावीर तालाब के पास से एक पैंट बेल्ट व आधार कार्ड जिस पर सूर्यभान यादव नाम लिखा साथ ही पांच पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद किया गया।
नोट में आरोप लगाया गया की लड़की की परिजनों द्वारा आए दिन परेशान करने के कारण वह सुसाइड कर रहा है। रविवार की सुबह गोताखोरों की मदद से चकवा तालाब से डेड बॉडी को निकाला गया।
उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर द्वारा सुना गया एवं सुसाइड नोट व परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ज्ञानपुर पर मुकदमा पंजीकृत गया। मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी गई है। पुलिस द्वारा यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने की बात सामने आई तो दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा सहित अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित