दरभंगा , अक्टूबर 11 -- जनसुराज पार्टी के दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी भारतीय पुलिस सेवा (1986 बैच) के पूर्व अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिस सेवा में काम करते हुए अपने अनुभव से समाज की समस्याओं को करीब से समझा हूँ और अब उनका राजनीतिक समाधान निकालने के लिए चुनावी राजनीति में आया हूं।

श्री मिश्रा प्रत्याशी सूची में नाम घोषित होने के बाद आज दरभंगा पहुंचे और एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार की सड़ी गली व्यवस्था को उखाड़ फेंकने के लिए जनता को सामने आना चाहिए। उन्होंने कहा कि दरभंगा को जल जमाव से मुक्त कराना और हर घर में पीने के लिए स्वच्छ जल पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकताओं में शामिल है।

श्री मिश्रा ने लोगों से अपील की कि 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने के दिन अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उनका मनोबल बढ़ाएं।

जनसुराज के प्रत्याशी ने अपना परिचय बताते हुए कहा कि उन्होंने आई आई टी- बीएचयू, वाराणसी से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक. किया है और उसके बाद भारतीय पुलिस सेवा में 30 से अधिक वर्षों तक विशिष्ट सेवा दी है। अपने कार्यकाल में उन्होंने पुलिस महानिदेशक (होम गार्ड्स एवं फायर सर्विसेज, बिहार) समेत कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी निभाई है।

आज के सम्मेलन में श्री मिश्रा के साथ दरभंगा ग्रामीण विधानसभा से प्रत्याशी डॉ. शोएब अहमद खान, जिला अध्यक्ष मो. आमिर हैदर, प्रो. सुरेंद्र मोहन यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित