फिरोजाबाद, सितंबर 28 -- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में मक्खनपुर थाना की पुलिस और खैरागढ़ पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ के बाद दो वांछित चल रहे बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि मक्खनपुर थाना की पुलिस ने एक वांछित आरोपी बदमाश को साती पुल के समीप मुखबिर की सूचना पर घेराबंटी कर की। इस दौरान बदमाश ने भागने का प्रयास किया और पुलिसकर्मियों पर गोली चलायी। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश की पहचान मैनपुर जिला के कुरावली थाना के निवासी अखिलेश के रूप में हुयी है। वह लोगों के एटीएम चुराकर एटीएम से कैश निकाल लेता था। उसके पास से चार एटीएम कार्ड, एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, खाली खोखा के अलावा बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल की बरामद की गई है।

उधर, खैरगढ़ पुलिस द्वारा हाथवंत रोड पर मुखविर की सूचना पर एक बदमाश की घेराबंदी की गयी। पुलिस को देखकर बदमाश ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर गोली चलायी। पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षक में की गयी गोलीबारी में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो ग। उसकी पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के निवासी गुलफाम के रूप में हुयी है। बदमाश गुलफाम के पास अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, खाली खोखा बरामद किए गए हैं। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों गिरफ्तार वांछित आरोपियों को विधिक कार्रवाई की बात जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित