फर्रुखाबाद , अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने रविवार को 20 लाख रुपए साइबर ठगी के मामले में दो ठगो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की।

यह जानकारी आज अपर पुलिस अधीक्षक को डॉक्टर संजय सिंह ने दी। इस सिलसिले मेंफतेहगढ़ थाना साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के जरिए विभिन्न व्यापारियों से करीब 30 लख रुपए की साइबर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया। पुलिस नेबताया कि मुखबिर की सूचना एवं प्रतिविम्व पोर्टल फैमिली जानकारी पर थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक को राजेश कुमार के नेतृत्व में आज रविवार को प्रातः करीब 6:30 बजे अमृतपुर थाना क्षेत्र के दयानंद इंटर कॉलेज के समीप एक स्कॉर्पियो कार से राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी कृष्ण मोहन पांडे उर्फ राजन तथा उसके साथी फिरोजाबाद जनपद के थाना उत्तर की श्रीराम कॉलोनी निवासी दीपक दुबे को साइबर ठगी के मामले में धर दबोचा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित