हनुमानगढ़, सितंबर 28 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने चोरी और गुम हुए 100 मोबाइल फोन बरामद करके उनके मूल मालिकों को लौटा दिये हैं।
पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि गुम और चोरी हुए मोबाइल फोनों की तलाश के लिये एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया था, जिसने पिछले एक वर्ष में कड़ी मेहनत के बाद 100 फोन का पता लगाया।
उन्होंने बताया कि इनमें विभिन्न ब्रांडों जैसे आईफोन, वनप्लस, मोटरोला, इंफिनिक्स, वीवो, रेडमी, सैमसंग, श्याओमी, पोको आदि के थे। इन मोबाइल फोनों की कीमत 25 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये तक है। इन फोनों की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये है। इन सभी फोन को उनके मूल मालिकों को लौटाया गया तो उन्होंने बेहद खुशी जाहिर की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित