अलवर , दिसम्बर 01 -- राजस्थान में अलवर जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को हुई एक महिला की हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार करके सोमवार को उनका जुलूस निकाला।

थानाधिकारी हितेश शर्मा ने बताया की ग्राम पंचायत मुबारिकपुर के रायसिखबास में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई थी। पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में बेअंत सिंह (52) और गुरप्रीत सिंह (19) को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आज आरोपियों का मुबारिकपुर कस्बे से होकर जुलूस निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित