चित्तौड़गढ़ , दिसम्बर 29 -- राजस्थान में चितौड़गढ जिले के नौ पुलिस थानों में जब्तशुदा अवैध डोडाचूरा एवं गांजे को न्यायालय से भौतिक सत्यापन एवं निर्णय के बाद सोमवार को निम्बाहेड़ा स्थित वंडर सीमेंट वर्क्स की कीलन में जलाकर नष्ट कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले के थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, सदर निम्बाहेड़ा, चंदेरिया, मंगलवाड़, निकुम्भ, कपासन, बिजयपुर, पारसोली व शंभूपुरा कुल नौ पुलिस थानों में दर्ज कुल 30 मामलों में से 28 मामलों में अवैध मादक पदार्थ 40 क्विंटल 12 किग्रा 690 ग्राम डोडा चूरा एवं दो मामलों में 10 क्विंटल 38 किलो 430 ग्राम गांजा जिला पुलिस द्वारा तस्करों से बरामद किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित