जशपुर , अक्टूबर 11 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने साइबर तकनीक का उपयोग करते हुए जिले में गुम और चोरी हुए मोबाइल फोनों को ढूंढ निकालने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

जशपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने शनिवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शशि मोहन सिंह ने 27 मोबाइल फोनों को उनके वास्तविक मालिकों को अपने हाथों से सौंपा।

कार्यक्रम में एसएसपी सिंह ने बताया कि पिछले तीन महीनों में जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों से मोबाइल चोरी या गुम होने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इस पर उनके निर्देश पर साइबर सेल की टीम ने विशेष अभियान चलाया और तकनीकी विश्लेषण के जरिये कुल 27 मोबाइल फोनों का पता लगाकर उन्हें बरामद किया। उन्होंने बताया, "यह सिर्फ वस्तु की वापसी नहीं, बल्कि नागरिकों के डिजिटल विश्वास को पुनर्स्थापित करने की दिशा में हमारी पहल है।"कार्यक्रम के दौरान श्री सिंह ने नागरिकों को मोबाइल फोनों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मोबाइल गुम या चोरी होने पर उसका गलत हाथों में पड़ना डेटा लीक और साइबर अपराध का कारण बन सकता है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे मोबाइल चोरी की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि तकनीकी ट्रैकिंग में आसानी हो सके।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, उपनिरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी तथा साइबर सेल के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

एसएसपी सिंह ने मोबाइल ट्रैकिंग अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए साइबर सेल टीम को प्रोत्साहन स्वरूप नगद इनाम देने की घोषणा भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित