देहरादून , दिसम्बर 31 -- उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों के लिए नया साल पदोन्नति की सौगात लेकर आया है।

पुलिस मुख्यालय ने नववर्ष के अवसर पर जवानों को बड़ा तोहफा देते हुए नागरिक पुलिस के 229 मुख्य आरक्षियों (हेड कांस्टेबल) को अपर उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है। इनमें 25 महिला मुख्य आरक्षी भी शामिल हैं।

वर्ष 2025 राज्य के पुलिस विभाग के लिए पदोन्नतियों के दृष्टिकोण से एक रिकॉर्ड वर्ष साबित हुआ है। इस वर्ष विभाग में विभिन्न संवर्गों में कुल 1060 अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ मिला है। यह पुलिस बल की कार्यक्षमता बढ़ाने और कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

राज्य के महानिदेशक पुलिस (डीजीपी) दीपम सेठ के अनुसार इस दौरान, 150 निरीक्षक, 92 उपनिरीक्षक, 385 अपर अथवा सहायक उप निरीक्षक और 331 मुख्य आरक्षी प्रोन्नत किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, अधिकारियों की श्रेणी में 05 अपर पुलिस अधीक्षक विशेष श्रेणी, 10 अपर अधीक्षक प्रथम श्रेणी, 28 अपर अधीक्षक द्वितीय श्रेणी 18 उपाधीक्षक, ज्येष्ठ वेतनमान, 33 उपाधीक्षक, कनिष्ठ वेतनमान, 02 अपर अधीक्षक दूरसंचार द्वितीय श्रेणी, 03 उपाधीक्षक दूरसंचार और 03 मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रोन्नत हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित