गाजीपुर , नवम्बर 23 -- उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुयी मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कल रात दिलदारनगर थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक सत्यनारायण शुक्ल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अपराधी अरमान , निवासी महना, थाना दिलदारनगर, पुलिया के पास मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम ने अरमान की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार बरामद करने के लिए प्राथमिक पाठशाला के पास पहुंची। वहां अरमान ने पुलिया के पाइप से तलवार निकाली और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिसमें उसके बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
घायल अरमान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भदौरा भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मुठभेड़ और बरामदगी के संबंध में दिलदारनगर थाने में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
पुलिस ने अरमान के पास से एक .315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक तलवार बरामद की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित