ग्वालियर , अक्टूबर 14 -- सार्वजनिक शांति भंग करने और समाज में वैमनस्यता फैलाने वाली भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट पर ग्वालियर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर साइबर सेल ग्वालियर ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 163 के उल्लंघन में 55 सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को नोटिस जारी किए हैं तथा 300 से अधिक आपत्तिजनक पोस्टों को हटवाया गया है।
साइबर सेल की टीम फेसबुक, एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हाट्सएप समूहों पर सक्रिय प्रोफाइलों की सतत निगरानी कर रही थी। जांच में ऐसे कई अकाउंट मिले जो भड़काऊ और समाज विरोधी सामग्री प्रसारित कर रहे थे।
अब तक 55 यूजर्स को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों से दूर रहें, अन्यथा कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कुछ उपद्रवी अकाउंट्स को निष्क्रिय कराने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने कहा कि साइबर टीम 24 घंटे तकनीकी निगरानी कर रही है और ऐसे यूजर्स के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
ग्वालियर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करें और किसी भी भड़काऊ या असत्य पोस्ट को साझा न करें। संदिग्ध सामग्री मिलने पर तुरंत साइबर सेल या नजदीकी थाना पुलिस को सूचित करने की सलाह दी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित