बैतूल , अक्टूबर 8 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सारणी पुलिस ने साइबर टीम की मदद से बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सारणी पुलिस ने जनवरी से अक्टूबर 2025 के बीच गुम हुए कुल 18 मोबाइल फोन बरामद कर फरियादियों को लौटाए हैं। इन मोबाइल फोनों की कुल कीमत लगभग तीन लाख पंद्रह हजार रुपए बताई गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन के मार्गदर्शन में की गई। उन्होंने जिले में साइबर अपराधों की रोकथाम और गुम या चोरी हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और एसडीओपी सारणी प्रियंका करचाम के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी जयपाल इनवाती के नेतृत्व में पुलिस टीम व सायबर मित्रों ने सराहनीय कार्यवाही की।
थाना स्तर पर नियुक्त सायबर मित्र आरक्षक मोहित भाटी ने सीईआईआर पोर्टल पर गुम मोबाइलों की जानकारी अपलोड की थी। ट्रेस होने के बाद पुलिस टीम ने विधिवत सत्यापन कर मोबाइल फोन संबंधित फरियादियों को सुपुर्द किए।
बरामद मोबाइलों में विभिन्न कंपनियों के ब्रांड शामिल हैं। जिन फरियादियों को मोबाइल लौटाए गए, उनमें सारणी, पाथाखेड़ा, जाजबोड़ी, शोभापुर और धसेड़ क्षेत्र के नागरिक शामिल हैं। कार्रवाई में थाना प्रभारी जयपाल इनवाती, प्रधान आरक्षक विवेक यादव, आरक्षक सुभाष मंडलोई और सायबर मित्र मोहित भाटी की भूमिका सराहनीय रही।
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने कहा कि "जनता को साइबर अपराधों से बचाव और तकनीकी सहयोग के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। गुम मोबाइल की बरामदगी में तत्परता बरतना पुलिस की प्राथमिकता है।" सारणी पुलिस की इस पहल से न केवल फरियादियों को राहत मिली है, बल्कि सायबर मित्रों की भूमिका भी प्रभावी साबित हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित