मुरैना , अक्टूबर 05 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की नूराबाद पुलिस द्वारा एक जुआ अड्डे पर मारे गए छापे के दौरान एक युवक के पुलिस की पकड़ से बचने के लिए नदी में कूदने और उसकी मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक ने दो लोगों को निलंबित किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता प्रबल प्रताप सिंह मावई के नेतृत्व में थाने का घेराव कर जुआ अड्डे पर छापे में शामिल थाना प्रभारी सहित एक आरक्षक की लापरवाही से हुई युवक की मौत के जिम्मेदार दोनों पुलिस कर्मियों को हटाने की मांग की थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के चार दिन बाद थाना प्रभारी अतुल सिंह और आरक्षक भूपेंद्र गुर्जर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
जानकारी में बताया गया है कि निलंबित दोनों पुलिस कर्मियों की ड्यूटी एक अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के समय नदी पर लगी हुई थी, लेकिन दोनों ने जुआ के अड्डे पर बिना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाए छापा मारा। छापे के दौरान सभी जुआरी एक नाव में बैठकर आसन नदी पार करने का प्रयास करने लगे, उसी दौरान नाव नदी में पलट गई। कुछ लोग तैर कर भाग गए, लेकिन भारत गुर्जन नाम के युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। युवक का शव दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर नदी से बरामद किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित