सूरजपुर , नवंबर 05 -- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सूरजपुर पुलिस का जनजागरूकता स्टॉल आम नागरिकों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बना रहा।

स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में पुलिस द्वारा लगाए गए स्टॉल पर सायबर सुरक्षा, नशा मुक्ति अभियान एवं यातायात नियमों सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर नागरिकों को विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ पुलिस के जन जागरूकता स्टॉल का अवलोकन किया। मंत्री ने सायबर सुरक्षा, नशा मुक्ति, यातायात नियमों, राहवीर योजना सहित विभिन्न विषयों पर लगाई गई प्रदर्शनी का विस्तार से अवलोकन किया और सूरजपुर पुलिस के इस सराहनीय प्रयास की सराहना की। इस मौके पर कलेक्टर एस. जयवर्धन, डीएफओ पंकज कमल, सीईओ जिला पंचायत विजेन्द्र सिंह पाटले सहित कई सम्मानित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

पुलिस के इस विशेष स्टॉल को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में तैयार किया गया था। स्टॉल में साइबर ठगी और सोशल मीडिया सुरक्षा के उपायों, नशा मुक्ति के लिए संगठित प्रयासों, सड़क दुर्घटना से बचाव के उपायों, नवीन आपराधिक कानूनों के प्रावधानों और राहवीर योजना की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गई। विशेष रूप से स्टॉल पर प्रोजेक्टर और एलसीडी के माध्यम से साइबर सुरक्षा से संबंधित शॉर्ट विडियो दिखाए गए, जिन्होंने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।

यह पहल पुलिस और आम जनता के बीच की दूरी को कम करने तथा नागरिकों को महत्वपूर्ण कानूनी और सुरक्षा संबंधी जानकारियां प्रदान करने की दिशा में एक सार्थक कदम साबित हुई। स्टॉल पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने नागरिकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित