राजनांदगांव , अक्टूबर 07 -- छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर, राजनांदगांव पुलिस द्वारा जिले भर में एक वृहद जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यह पहल की जा रही है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को प्रमुख सामाजिक और कानूनी मुद्दों के प्रति जागरूक करना है इस अभियान के तहत नागरिकों को ऑनलाइन ठगी, फेक प्रोफाइल और विभिन्न साइबर धोखाधड़ी से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। किसी भी ऑनलाइन ठगी या साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने में सूचना देने की अपील की जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और महिलाओं के प्रति होने वाले अन्य अपराधों के विषय में लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति सशक्त हो सकें। इसके अलावा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लोगों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की जा रही है।

युवाओं और आमजन को नशे के गंभीर दुष्प्रभावों के बारे में बताया जा रहा है और उनसे नशे से दूर रहने का आग्रह किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित