रांची, 13अक्टूबर (वार्ता) झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना ओपी इलाके में सोमवार सुबह पुलिस और सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक कुख्यात अपराधी आफताब घायल हो गया जबकि सोनू समेत दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से कई हथियार बरामद किए, जो गिरोह द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे।
रांची पुलिस को सुजीत सिंह गिरोह के कुछ अपराधियों की मूवमेंट की सूचना मिली थी। रांची एसएसपी राकेश रंजन और ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के निर्देश पर हटिया डीएसपी पीके मिश्रा समेत कई थानों की टीमें अपराधियों की तलाश में जुट गईं। शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार से पिस्तौल बरामद कर उसकी संधिग्धता पर सख्ती से पूछताछ की।
पूछताछ में बाइक सवार ने अपना नाम सोनू बताया जो सुजीत सिन्हा गिरोह का कुख्यात सदस्य है। सोनू ने पुलिस को बताया कि उसके कई साथी बालसिरिंग पहाड़ के पास शराब पी रहे हैं। इस सूचना के आधार पर ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने एक टीम गठित कर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी। जैसे ही पुलिस टीम अपराधियों के नजदीक पहुंची, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
मुठभेड़ के दौरान आफताब नामक एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने एक अन्य अपराधी को भी मौके से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ प्रारंभ कर दी है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
रांची के एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि पुलिस अपराधियों को किसी भी हालत में खुली छूट नहीं देगी। उन्होंने साफ कहा कि या तो अपराधी आत्मसमर्पण करें या फिर गोली का सामना करने को तैयार रहें। पुलिस का कहना है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर लगातार सख्ती बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित