सतना/मैहर , नवंबर 29 -- मैहर जिले में शनिवार को पुलिस अभिरक्षा से भागे तीन आरोपियों में से दो को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पुनः गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी करन पारधी अब भी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
सूत्रों के अनुसार, कटनी से पेशी के लिए मैहर लाए गए आरोपी रुआ पारधी 20 वर्ष, इतवार सिंह बहेलिया 26 वर्ष और करन पारधी 19 वर्ष को वापस कटनी जेल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर ग्राम बेरमा के पास एक मोड़ पर पुलिस वाहन की रफ्तार कम होते ही तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भाग निकले।
पुलिस ने तत्काल पीछा करते हुए रुआ पारधी और इतवार सिंह बहेलिया को पकड़ लिया, जबकि करन पारधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस टीमें आसपास के जंगलों और संभावित ठिकानों पर उसकी तलाश कर रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित