श्रीनगर , दिसंबर 01 -- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ज़िले में पुलिस ने 1.13 किलो ब्राउन-शुगर जैसा दिखने वाला पदार्थ ज़ब्त करते हुए दो कथित ड्रग-तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इस गिरफ्तारी और बरामदगी को नार्को-आतंक पर गहरा प्रहार करार देते हुए बताया कि रहमू पुलिस पोस्ट की नाका पार्टी ने पुल पर छानबीन के दौरान एक वाहन को रोका और दो लोगों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान मुनीर अहमद शेख और तौफ़ीक़ अहमद शेख़ के तौर पर हुई जो हजीरा कर्ण कुपवाड़ा के रहने वाले थे।
पुलिस ने कहा, "वाहन की गहन छानबीन के बाद नाका टीम ने ब्राउन-शुगर जैसा दिखने वाला प्रतिबंधित पदार्थ ज़ब्त करते हुए ज़िले में एक मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप पहुंचने से रोकी।"अपराध में इस्तेमाल किया गया वाहन भी मौके पर ही ज़ब्त कर लिया गया। ज़ब्त किये गये पदार्थ की कीमत अवैध बाज़ार में बहुत ज़्यादा होने के कारण यह बरामदगी ड्रग नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस अधिनियम की धाराएं 8, 21 और 29 के तहत पुलिस स्टेशन राजपोरा में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि इस अवैध पदार्थ के स्रोत और प्राप्तकर्ता की पहचान करने के लिये पूरी सप्लाई चेन की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित