भिण्ड , अक्टूबर 26 -- मध्यप्रदेश में भिण्ड जिले के लहार अनुभाग के रायपुरा गांव में शनिवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुए विवाद में एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक का मामा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई, जिसके चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार, रुद्र प्रताप सिंह जाटव (35) का गांव के कौरव परिवार से लंबे समय से विवाद चल रहा था। कल देर रात दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया और पांच लोगों ने मिलकर रुद्र प्रताप पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रुद्र प्रताप को उपचार के लिए ग्वालियर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
रुद्र प्रताप की मौत के बाद जाटव समाज के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घरों पर हमला कर दिया और उनकी कार तथा बाइक में आग लगा दी। आगजनी और तनाव की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक असित यादव मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने रणवीर कौरव, अंशु कौरव, प्रहलाद कौरव, राजीव कौरव और कुंअर सिंह कौरव के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं, आगजनी की घटना को लेकर भी अलग से मामला दर्ज किया गया है।
एडिशनल एसपी संजीव पाठक ने बताया कि फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है और एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित