पुणे , अक्टूबर 20 -- महाराष्ट्र में पुणे शहर के ऐतिहासिक शनिवारवाड़ा किले के परिसर में नमाज पढ़ने के मामले में सोमवार को विश्रामबाग पुलिस थाने में अज्ञात महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है।
हाल ही में किले के परिसर में मुस्लिम महिलाओं के एक समूह द्वारा नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे विवाद छिड़ गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित