पुणे , अक्टूबर 01 -- महाराष्ट्र में पुणे नगर निगम के अतिक्रमण विभाग ने पुलिस सुरक्षा में गैंगस्टर बंडू अंडेकर और उसके परिवार से जुड़े अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया है।
पुलिस उपायुक्त कृषिकेश रावले ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान अंडेकर और उसके परिवार द्वारा उसके घर के सामने और आसपास अवैध रूप से बनाए गए घरों, टिन शेड और शौचालयों को ध्वस्त कर दिया गया। कुल मिलाकर, 1,500 वर्ग फुट में फैले अतिक्रमणों को हटाया गया। पूर्व पार्षद वनराज अंडेकर की हत्या का बदला लेने के लिए अपने ही पोते आयुष कोमकर की हत्या के आरोपी बंडू अंडेकर के परिवार के अधिकांश सदस्य जेल में हैं।
उन्होंने कहा कि पुणे पुलिस ने अंडेकर गिरोह को पूरी तरह से उखाड़ फेंकने और उनके वित्तीय स्रोतों को भी खत्म करने का संकल्प लिया है।
श्री रावले ने कहा कि बड़े अभियान के तहत यह तोड़फोड़ अभियान चलाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित