पुणे , अक्टूबर 15 -- महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार को जिला अदालत की चौथी मंजिल से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक की पहचान पुणे के वडकी इलाके के निवासी नामदेव जाधव के रूप में हुई है। वह कथित तौर पर पिछले 27 सालों से चल रहे एक ज़मीन विवाद के मामले में शामिल था।उसके मामले की आज सुनवाई होनी थी। ऐसी आशंका है कि उसके मामले में कोई प्रगति नहीं हो रही थी, इसलिए उसने यह कदम उठाया।
उन्होंने बताया कि नामदेव को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से अदालत परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित