कासरगोड , अक्टूबर 02 -- केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने गुरुवार को 190 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 264 बिस्तरों वाले मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल एस्टर एमआईएमएस कासरगोड का उद्घाटन किया।
इस उद्घाटन समारोह में कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडू राव, एस्टर डीएम हेल्थकेयर के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. आज़ाद मूपेन, सांसद राजमोहन उन्नीथन सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
श्री विजयन ने उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए कहा कि "स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अपनी दीर्घकालिक विरासत के साथ, एस्टर को केरल में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देखना उत्साहजनक है।" उन्होंने बताया कि दुबई में एक एकल क्लिनिक के रूप में शुरू हुआ एस्टर अब एक एकीकृत स्वास्थ्य सेवा संगठन के रूप में विकसित हो गया है, जिस पर भारत और खाड़ी दोनों देशों के लोगों का भरोसा है। मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे विश्वास है कि उत्कृष्टता के उन्हीं मानकों का लाभ अब कासरगोड के लोगों को भी मिलेगा।"2.1 लाख वर्ग फुट में फैला और 31 विशेषज्ञताओं वाला यह अस्पताल केरल में एस्टर का आठवाँ अस्पताल है। इस अस्पताल में 600 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल पाएगा तथा लगभग 60 डॉक्टरों की टीम भी इसमें अपनी सेवा देगी। इस अस्पताल में 1.5 टेस्ला एमआरआई और 160-स्लाइस सीटी स्कैन सहित कई उन्नत सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इसके आपातकालीन विभाग में 20 बेड हैं, जहाँ आपात स्थितियों के लिए 24/7 एंबुलेंस की उपलब्धता होगी और रैपिड रिपस्पॉन्स केयर की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां 44 आईसीयू बेड, 16 एनआईसीयू बेड, सात बड़े और दो छोटे ऑपरेशन थिएटर, 15 डायलिसिस बेड और सात कीमोथेरेपी बेड की सुविधा उपलब्ध है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित