पीलीभीत , अक्टूबर 07 -- पीलीभीत के बीसलपुर क्षेत्र के रसिया खानपुर गांव में वायरल बुखार के प्रकोप से मंगलवार को तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। रसिया खानपुर में तीन सप्ताह में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।
बुखार से तीन लोगों की एक साथ मौत की सूचना पर मंगलवार को बीसलपुर के एसडीएम नागेंद्र पांडे और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक लेखराज चिकित्सकीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वे मृतकों के परिजनों से जाकर मिले और सीएचसी अधीक्षक को जांच के निर्देश दिए।
पिछले 15 दिनों से गांव में बुखार का प्रकोप जारी है। इस दौरान सैकड़ों बीमार लोगो में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गांव के अल्लू खान की 20 वर्षीय पुत्री सकीना पांच दिन से बीमार थी, जिसकी मंगलवार को बरेली ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। रिजवान की 60 वर्षीय मां पूती बेगम चार दिन से तेज बुखार से पीड़ित थीं। सोमवार शाम घर पर ही उनकी मौत हो गई। गांव के रेहान हुसैन (22) को पांच दिन से तेज बुखार आ रहा था। बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मंगलवार दोपहर उसकी भी मौत हो गई।
गांव के लोगों का कहना है कि दवाइयां लेने के बावजूद बुखार ठीक नहीं हो रहा है। यह पहला मौका नहीं है जब बुखार से ग्रामीणों की मौत हुई हो। इससे पहले भी गांव की सुनीता पत्नी राम आसरे, इशरतउल्ला चिश्ती, कौसर की बेटी तसरुम और फखरुद्दीन के नवजात बेटे सहित चार लोगों की मौत हो चुकी है।
सीएमओ डॉ. आलोक कुमार कुमार शर्मा ने कहा कि रसिया खानपुर गांव में तीन और लोगों की मौत की सूचना पर स्थलीय निरीक्षण कर जांच कराई जा रही है। स्वास्थ्य कैंप लगाकर भी लोगों के सैंपल कराए जा रहे हैं। जांच के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित