पीलीभीत , नवंबर 03 -- उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र में खेत पर गोबर डालने गई किशोरी से गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म करने तथा विरोध करने पर पीड़िता को धारदार हथियार से घायल करने का आरोप लगा है।

पुलिस ने बताया कि परिजन की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित उर्फ भूरे के विरुद्ध दुष्कर्म और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित किशोरी के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लेने का दावा भी पुलिस ने किया है।

बिलसंडा पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत के अनुसार बताया कि रविवार शाम उनकी 16 वर्षीय बेटी घर के पास खेत पर गोबर डालने गई थी। देर तक वापस न लौटने के बाद उसको खोजने पर पिता को बेटी खेत किनारे रोती हुई मिली। बेटी ने पिता को बताया कि गांव के अमित उर्फ भूरे ने उसे अकेला पाकर गन्ने के खेत में खींच लिया। आरोपी ने उसका मुंह दबाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब विरोध किया, तो आरोपी ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित