पीलीभीत , अक्टूबर 14 -- उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में मंगलवार को धारदार हथियार से हत्यारोपी अधिवक्ता पर जानलेवा हमला किया गया।
अधिवक्ता ओमपाल वर्मा को घायलावस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना में अधिवक्ता को बचाने में एक दरोगा के भी घायल होने की पुष्टि की गई हैं। मौके पर पहुंचे पीलीभीत नगर कोतवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि तीन हमलावर अधिवक्ता के पास पहुंचे और बिना किसी बात के उनके सिर और हाथ पर धारदार हथियार से कई वार किए। हमले में ओमपाल वर्मा गंभीर घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार हमलावर छाते में बांके को छुपाकर पीछे के रास्ते से आए थे।
घायल को साथी अधिवक्ताओ के सहयोग से तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, उनके सिर पर गहरे घाव और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।
अधिवक्ता ओमपाल वर्मा के विरुद्ध भी पहले से एक हत्या का मुकदमा दर्ज है। उसी में वह इस तारीख पर पेशी के लिए न्यायालय आए थे। हमलावरों का संबंध इसी मुकदमे के वादी पक्ष से बताया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित