बीकानेर , अक्टूबर 03 -- राजस्थान में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विभाग द्वारा चार से 10 अक्टूबर तक विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया जायेगा।
मानसिक रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हरफूल सिंह ने शुक्रवार को बताया कि अगले सात दिनों में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों के जरिये मानसिक रोग एवं इनके उपचार के लिए आमजन में जागरूकता लाने के प्रयास किये जायेंगे। इस वर्ष इसका विषय 'आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच' है। उन्होंने बताया कि सप्ताह के पहले दिन चार अक्टूबर को पोस्टर विमोचन, पांच अक्टूबर को सार्वजनिक स्थल पर जनजागरूकता कार्यकम, छह अक्टूबर को कोचिंग संस्थान के छात्रों के लिए सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य पर वार्ता सत्र एवं सात अक्टूबर को नर्सिंग विद्यार्थियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
डाॅ सिंह ने बताया कि आठ अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज छात्र-छात्रों के साथ कार्यशाला का आयोजन, नौ अक्टूबर को निबंध एवं स्लोगन लेखन और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन और 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस समारोह एवं मानसिक बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के कानूनी अधिकारों पर चर्चा की जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित