अलवर , दिसम्बर 01 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक पीतल-तांबा चोर गिरोह का खुलासा करते हुए छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन बदमाशों ने रिलैक्सो चौक के पास स्थित कंपनी में करीब 900 किलो पीतल की टोटियों की नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरी गया करीब 500 किलोग्राम माल भी बरामद कर लिया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शक्ति ठाकुर, ,दीपक उर्फ काली, सुभाष, इकबाल कबाड़ी, राहुल कुमार और अंकुर जैन कबाड़ी शामिल हैं। मुख्य आरोपी शक्ति ठाकुर के खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन से अधिक चोरी एवं अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह गिरोह दिन में औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों एवं गोदामों की रेकी करता था और रात में मौका पाकर मोटरसाइकिल से वारदात को अंजाम देता था ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित