श्रीगंगानगर , दिसम्बर 22 -- राजस्थान के अजमेर में सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई मारपीट की घटना ने राज्य के विभिन्न जिलों में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और कर्मचारियों में गहरा आक्रोश उत्पन्न कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में श्रीविजयनगर, अनूपगढ़ और घड़साना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस घटना के विरोध में सोमवार को रोष व्यक्त किया। उन्होंने अतिरिक्त जिलाधिकारी अशोक सांगवा को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। मांगें नहीं माने जाने पर पेन डाउन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी।
अनूपगढ़ में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता सुखप्रीत सिंह ने इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि यह न केवल एक अधिकारी पर व्यक्तिगत हमला है, बल्कि सरकारी कार्य में बाधा डालने, प्रशासनिक गरिमा को ठेस पहुंचाने और कानून-व्यवस्था को चुनौती देने जैसा कृत्य है। ज्ञापन में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि घटना में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ तत्काल और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
सुखप्रीत सिंह ने कहा कि इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो पीडब्ल्यूडी के सभी अधिकारी और कर्मचारी पेन डाउन हड़ताल पर चले जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित