पिथौरागढ़, सितंबर 30 -- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पिछले कई दिनों से लापता दो लोगों के मामले में जिला प्रशासन ने मंगलवार को मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले मामले में पिथौरागढ़ के भट्यूड़ा गांव निवासी अर्जुन राम गत 13 अगस्त को एक शवयात्रा में शामिल होने के लिए गया था। इसी दौरान पिथौरागढ़ के रामेश्वर घाट में डूब गया। उसका आज तक कोई पता नहीं चल पाया। लापता अर्जुन की पत्नी जयंती देवी ने 19 सितंबर को जिला प्रशासन को इस संबंध में शिकायती पत्र सौंपा।

इसी प्रकार एक अन्य घटना में इसी साल 21 जुलाई को जंगल में बकरी चराने के लिए गया पिथौरागढ़ के ग्राम सभा डोडा के चकद्वारी तोक निवासी सोबन सिंह चट्टान से फिसलकर काली नदी में गिर गया था और उसका भी आज तक कोई अता-पता नहीं चल पाया। सुन्दर सिंह अन्ना निवासी ग्राम डुंडुं, पिथौरागढ़ द्वारा 10 सितंबर को इस संबंध में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी को प्रार्थना पत्र सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित