बैतूल, 29 नवम्बर 2025 (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई नगर के भगतसिंह वार्ड में शुक्रवार को चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। आजीविका मिशन में ब्लॉक प्रबंधक पद पर पदस्थ दिनेश खपरिये के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दिनेश अपने पिता श्यामू खपरिये के निधन पर 25 नवंबर को गांव रिधोरा अंतिम संस्कार के लिए गए थे, इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया।

सुबह पड़ोसी ने फोन कर मकान का ताला टूटा होने की जानकारी दी, जिसके बाद दिनेश तुरंत रिधोरा से मुलताई पहुंचे। उन्होंने बताया कि मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर अलमारी खुली मिली और कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे कीमती जेवरात और नकदी पूरी तरह गायब थे।

दिनेश के अनुसार, चोरी हुए सामान में सोने की 5 अंगूठी, 2 चेन, 2 मंगलसूत्र, 4 जोड़ी कान के झूमके, एक जोड़ी टाप्स, नथनी, लौंग, चांदी की 6 चेन, 1 जोड़ी पायल, चांदी की 1 अंगूठी, 1 ब्रेसलेट, 4 चांदी के सिक्के और 10 हजार रुपए नकद शामिल हैं। साथ ही अन्य सामग्री भी चोर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर दिनेश ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मुलताई पुलिस अब वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित