लखनऊ , अक्टूबर 04 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा ) के अध्यक्ष और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा है कि सत्ता का लालच छोड़कर पिछड़ों के हितों की लड़ाई के लिए उन्हें राहुल गांधी के साथ मिलकर काम करना चाहिए। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने शनिवार को राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि, " सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जी यदि वाकई में पिछड़ों अति पिछड़ों के शुभचिंतक हैं तो राहुल गांधी जी की सामाजिक न्याय की लड़ाई और जातीय जनगणना के मुद्दे पर समर्थन दें, और सत्ता की मलाई छोड़ें। ओम प्रकाश राजभर चर्चा में बने रहने के लिए दाएं और बाएं चिट्ठियां लिख रहे हैं, जबकि उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत पिछड़ों के मुद्दे पर की थी, लेकिन आज निजी लालच में भाजपा की गोद में सत्ता की मलाई खा रहे हैं।"अवस्थी ने कहा कि, " राजभर पिछड़ों के हितों और अधिकारों को भूल गए हैं, राहुल गांधी जी लगातार इस देश में सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं तो ओमप्रकाश राजभर जी क्यों नहीं हिम्मत जुटा पाते हैं, कि पिछड़ों के हक की लड़ाई में राहुल गांधी जी के मुहिम का हिस्सा बनें।"गौरतलब है ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को अपना दल (एस) की अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को पत्र लिखते हुए "सामाजिक न्याय समिति" और "रोहिणी आयोग" की रिपोर्ट पर अपनी राय स्पष्ट करने का आग्रह किया था। उन्होने कहा कि अब समय आ गया है कि ओबीसी वर्गों को उनका वास्तविक हक मिले और 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ समान रूप से सभी उपवर्गों तक पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित