बेंगलुरु , अक्टूबर 11 -- दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक और 'बेंगलुरु जवान्स' टीम के मालिक एटली ने कहा है कि यहां आयोजित पिकलबॉल बेंगलुरु ओपन 2025 टूर्नामेंट नयी प्रतिभाओ को खोजने और उन्हें भविष्य में इस टीम का हिस्सा बनने का रास्ता देने का अवसर है।

एटली ने कहा, "सीजन 1 जीतना तो बस शुरुआत थी। बेंगलुरु ओपन के साथ, हम पिकलबॉल को लोगों के और करीब लाना चाहते हैं। युवाओं, समुदायों और उन जुनूनी व्यक्तियों तक, जो इस खेल के साथ आगे बढ़ सकते हैं। यह टूर्नामेंट सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि नए टैलेंट को खोजने और उन्हें भविष्य में बेंगलुरु जवान्स का हिस्सा बनने का रास्ता देने का अवसर है।"बेंगलुरु जवान्स, वर्ल्ड पिकलबॉल लीग (डब्ल्यूपीबीएल) की फ्रेंचाइजी द्वारा आयोजित बेंगलुरु ओपन 2025, शहर का प्रमुख पिकलबॉल टूर्नामेंट है। टूर्नामेंट का पहला संस्करण 10 से 12 अक्टूबर तक शहर के दो स्थलों पर खेला जा रहा। बेंगलुरु जवान्स के मालिक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक और फिल्मकार एटली तथा उनकी पत्नी और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता प्रिया एटली हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित