उदयपुर , नवम्बर 25 -- राजस्थान में उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में जामेश्वर महादेव के समीप मंगलवार को पिकअप की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रोंं ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर जामेश्वर महादेव के समीप बेकाबू पिकअप ने आगे चल रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार जोगियो का गुडा निवासी लोकेश गमेती (18) गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से लोकेश को उपचार के लिए उदयपुर भिजवाया, लेकिन लोकेश ने रास्ते में ही दम तोड दिया। पुलिस ने शव महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के शवगृह में रखवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित