नयी दिल्ली , अक्टूबर 12 -- खारी पिएर (नाबाद 19) और एंडरसन फिलीप (नाबाद 19) की संघर्षपूर्ण पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के खिलाफ लंच तक आठ विकेट पर 217 रन बना लिये है।
वेस्टइंडीज ने कल के चार विकेट पर 140 रनों से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में वेस्टइंडीज ने कप्तान शाई होप (36) का विकेट मात्र 16 रन जोड़कर गंवा दिया। उन्हें कुलदीप यादव ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद टेविन इमलाक (21) और जस्टिन ग्रीव्स (17) को भी कुलदीप ने अपना शिकार बनाया। जोमेल वारिकन (एक) को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद खारी पिएर और एंडरसन फिलीप ने पारी को संभाला। वेस्टइंडीज ने लंच तक आठ विकेट पर 217 रन बना लिये है और दोनों बल्लेबाजों के बीच लंच तक नौवें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी हो चुकी है। हालांकि वेस्टइंडीज अभी भी भारत के पहली पारी में बनाये गये स्कोर से 301 रन पीछे है।
भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट लिये। रवींद्र जडेजा को तीन विकेट मिले। मोहम्मद सिराज ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित