सतना , अक्टूबर 28 -- मध्यप्रदेश में सतना जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह पिंडरा नदी के किनारे किसी अज्ञात व्यक्ति का कटा हुआ हाथ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी थी कि नदी के किनारे रेत में दबा हुआ एक मानव हाथ दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कटे हुए हाथ को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी या किसी आपराधिक वारदात से इस घटना का संबंध है या नहीं, इसका पता लगाया जा रहा है। जांच के बाद ही घटना की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित