पतनमथिट्टा , जनवरी 11 -- पालक्काड के विधायक राहुल ममकूटथिल को रविवार को पतनमथिट्टा जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय ने दुष्कर्म के आरोप के सिलसिले में गिरफ्तारी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

ईमेल के ज़रिए शिकायत मिलने के बाद राज्य अपराध शाखा ने देर रात 12:30 बजे पालक्काड से ममकूटथिल को हिरासत में लिया। इसके बाद उसे पतनमथिट्टा एआर कैंप लाया गया, जहां औपचारिक रूप से गिरफ्तारी दर्ज की गयी और बाद में पूछताछ के बाद मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। पतनमथिट्टा अस्पताल से ले जाते समय, डीवाईएफआई और युवामोर्चा से जुड़े प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई।

सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी को रोक दिया और अस्पताल में घुसते समय ममकूटथिल को पकड़ने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी। यह ममकूटथिल के खिलाफ दर्ज तीसरा मामला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित