नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पानी के बकाया बिलों पर 'माफी योजना' की शुरुआत कर दी है जिसके तहत 31 जनवरी 2026 तक घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज 100 प्रतिशत माफ होगा।

श्रीमती गुप्ता ने पानी के बकाया बिलों की माफी योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि इस योजना में सरकार ग्यारह हजार करोड़ रुपये के सरचार्ज माफ करने जा रही है। उन्होंने कहा कि समय पर पानी के बिलों का भुगतान करने वालों के लिए प्रोत्साहन देने की योजना बनायी जा रही है ताकि लोग समय पर बिलों का भुगतान कर सके।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हजारों कनेक्शन अवैध रूप से चल रहे हैं। अवैध रूप से पानी का कनेक्शन चलाने वाले मात्र एक हजार रुपये जमा कराकर अपना पानी का कनेक्शन वैध करा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की इतनी बड़ी आबादी में मात्र 29 लाख पानी के कनेक्शन हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह पिछली सरकार ने इसे बढाने का कोई उपाय नहीं किये। पिछली सरकार इस व्यवस्था को पूरी तरह खत्म करना चाहती थी ताकि किसी की कोई जिम्मेदारी न रहे। हमारी सरकार बनने के बाद जल विभाग में पूरी व्यवस्था को ठीक करने का काम किया जा रहा है जिससे बिल भी पारदर्शी होंगे और राजस्व व्यवस्था पूरी तरह अपडेट रहेगी।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जल बोर्ड के पास कोई शक्तियां नहीं थीं जिससे विकास का काम रूका रहता था। हमारी सरकार ने जल बोर्ड को वित्तीय शक्तियां दी ताकि निर्बाध रूप से काम आगे बढ़ पाये।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में कार्यों का बंटवारा भी सही तरह से नहीं किया गया था जिसे अब ठीक किया गया है। दो- दो विधानसभा क्षेत्रों में एक जोनल आफिस बनाया गया है जिससे लोगों काम करवाने में आसानी होगी होगी।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जल बोर्ड के विकास पर तेजी से काम कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित