श्रीगंगानगर , अक्टूबर 11 -- राजस्थान में सीमावर्ती श्रीगंगानगर जिले के पाकिस्तान सीमा से सटे केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार करके उनसे एक किलो 492 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को रात में पुलिस थाने के समीप मलकाना रेलवे फाटक के पास पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़कर उनकी तलाशी ली तो उनसे एक किलो 492 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसका अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब सात करोड़ 50 लाख रुपये आंका जा रहा है।

गिरफ्तार युवकों की पहचान करनजोतसिंह और प्रभदीपसिंह के रूप में हुई है। दोनों की उम्र महज 19 वर्ष है। दोनों पंजाब के हैं। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि हेरोइन के तीन पैकिट केसरीसिंहपुर बस अड्डे पर दो लोगों ने उसे सौंपे थे, जो मौके से फरार हो गये।

इस हेरोइन की खेप पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में रात्रि के समय गिरायी गयी थी। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित