दतिया , दिसंबर 01 -- मध्यप्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने विकास प्रजापति नामक युवक को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विकास का नाम गुरदासपुर ग्रेनेड हमले से जुड़े एक आतंकी नेटवर्क की जांच में सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई।
सूत्रों के अनुसार 26 नवंबर को स्पेशल सेल की टीम इंदरगढ़ पहुंची और वार्ड क्रमांक-11, पुरानी तहसील के पास स्थित घर से विकास को हिरासत में लेकर दिल्ली ले गई। उस समय उसके परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। विकास की मां और भाई जामनगर (अहमदाबाद) में मजदूरी करते हैं। परिवार लौटने पर स्थानीय पुलिस ने केवल यही जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस की टीम विकास को ले गई है।
गिरफ्तारी के बाद स्पेशल सेल की जांच टीम शुक्रवार को विकास को एक बार फिर दतिया लाई और इंदरगढ़ स्थित उसके कमरे की तलाशी ली। इस दौरान लगभग 10 ग्राम संदिग्ध पदार्थ, एक पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए। इसके बाद युवक को दोबारा दिल्ली ले जाया गया। स्थानीय पुलिस को तलाशी के दौरान केवल आर्म्स एक्ट से जुड़ी जानकारी दी गई।
विकास की मां ने बताया कि बेटा दीपावली पर घर आया था, लेकिन उसकी गतिविधियों के बारे में परिवार को ज्यादा जानकारी नहीं थी। गुजरात से लौटते ही गिरफ्तारी की खबर मिलने से परिवार स्तब्ध रह गया।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुमार कुशवाहा ने बताया कि यह पूरा मॉड्यूल पाकिस्तान में बैठे शहजाद भट्टी द्वारा संचालित किया जा रहा था। अब तक इस नेटवर्क के तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें हरगुनप्रीत सिंह (पंजाब), विकास प्रजापति (दतिया, मध्य प्रदेश) और आरिफ (बिजनौर, उत्तर प्रदेश) शामिल हैं। एजेंसियों ने कहा कि मॉड्यूल के कई अन्य कनेक्शन भी सामने आए हैं, जिन्हें आगे की कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस के साथ साझा किया गया है।
एसीपी कुशवाहा ने दावा किया कि यह मॉड्यूल देश में किसी बड़े आतंकी हमले की तैयारी में था। समय रहते की गई कार्रवाई ने पाकिस्तान समर्थित नेटवर्क की योजनाओं को विफल कर दिया। विकास के डिजिटल उपकरणों, मोबाइल और नेटवर्क से जुड़े लोगों की जांच जारी है। दतिया और आसपास के इलाके में स्थानीय युवक का इस तरह के आतंकी गतिविधियों में शामिल होना चर्चा का विषय बना हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित