नयी दिल्ली , अक्टूबर 15 -- अफगानिस्तान की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सीमा पर पाकिस्तानी सेनाओं की गोलाबारी में वहां के एक टीवी पत्रकार की मौत हो गयी है।

अफगानी मीडिया ने बुधवार को बताया कि वहां के पक्तिया नेशनल टेलीविजन नेटवर्क के कुछ पत्रकार सीमा पर पाकिस्तान के हमलों की रिपोर्टिंग करने सीमावर्ती इलाकों में गये थे। वहां वे पाकिस्तानी सेनाओं के हवाई और जमीनी हमलों की चपेट में आ गये।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इन हमलों में पत्रकार अब्दुल गफूर आबिद की मौत हो गयी और उनका साथी पत्रकार अवाब अरमान घायल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित